मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना के विरुद्ध लड़ाई सभी के सहयोग से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अभी इस लड़ाई को जीता नहीं है, परंतु नियंत्रित जरूर किया है। श्री चौहान ने कहा कि पत्रकारगण, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, प्रशासन, सफाई कर्मी, सामाजिक संगठन आदि सभी मिलकर जी-जान से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। मुख्यमतंत्री ने आश्वस्त किया कि हम इस युद्ध को जल्दी से जल्दी जीतेंगे।
जीता नहीं है परंतु नियंत्रित अवश्य किया है